पीथमपुर: ग्राम उटावद फोरलेन पर मौत का जाल, चायनीज़ मांझे से युवक की जान लेने की कोशिश
ग्राम उटावद फोरलेन पर मौत के खतरे का जाल,चायनीज़ मांझे ने युवक की जान लेने की कोशिश। ग्राम उटावद फोरलेन पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 28 साल का युवक नवीन भूरिया, जो ग्राम अड़वी (सलकनपुर) का रहने वाला है और पीथमपुर की एक कंपनी में काम करता है, हर दिन की तरह शाम को बाइक से घर लौट रहा था।लेकिन रास्ते में अचानक आसमान से एक पतंग की डोर ने मौत का जाल बुन दिया