रविवार को दोपहर 2:00 बजे के आसपास छत्रधारी चालदा महासू महाराज के प्रवास यात्रा में शामिल होने के लिए इन दिनों लोग बड़ी संख्या में दसऊ जा रहे हैं, जिसके चलते साहिया बाजार पर यातायात का दवाब बढ़ गया है। रविवार को दसऊ मंदिर जाने वालों की भीड़ उमड़ने से साहिया-क्वानू मार्ग पर लंबा जाम लग गया। दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एक घंटे तक लोग जाम में ही फंसे