हिण्डौन: बालघाट पुलिस ने नांगल शेरपुर से अवैध बजरी परिवहन के 2 ट्रैक्टर चालकों को किया गिरफ्तार, 2 ट्रैक्टर ज़ब्त
बालघाट थानाधिकारी महेश कुमार मीणा ने 30 नबंवर रविवार बताया कि शाम के समय 7.47PM पर थानाधिकारी महेश कुमार मय पुलिस जाप्ता ने नांगल शेरपुर में नाकाबंदी के तहत अवैध बजरी से भरी 2 ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त कर ट्रेक्टर चालक 25 बर्षीय सुरेश गुर्जर निवासी मदनपुर थाना बयाना व 53 बर्षीय समयसिंह मीणा निवासी गढी पनवेडा थाना सदर हिण्डौन को गिरफ्तार किया।