नाला: नतूनडी गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम, पुलिस मौके पर पहुंची
Nala, Jamtara | Sep 16, 2025 दुमका-आसनसोल मुख्य मार्ग पर नतूनडी गांव के समीप मंगलवार रात करीब 8 बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई| घटना के बारे में बताया जाता है कि मनीलाल राय उम्र लगभग 40 ,पिता स्वर्गीय सहदेव राय नतूनडी निवासी| वह भालगाडा़ गांव से मोटरसाइकिल से अपना घर नतूनडी आ रहा था इसी दौरान चार पहिया वाहन के द्वारा धक्का मारने से उसकी मौत हो गई,परिजनों सड़क जाम किया है