कर्वी: नई दुनिया शिवनगर में रहस्यमयी परिस्थितियों में फर्श पर पड़े पानी से फिसलकर गिरे युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया
चित्रकूट कर्वी के नई दुनिया शिवनगर का सुबह 7 बजे का है, जब तखत में सोया हुआ 35 वर्षीय नवनीत सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह जाग कर उठा, तब वह फर्श में पड़े हुए पानी से फिसल कर गिर गया, जिससे उसके सर में गंभीर चोटे आ गई ,परिजनों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है ,पुलिस ने शव को कब्जे में ले जिला चीरघर भेज दिया है।