सोनपुर: सोनपुर विधायक ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ गजग्राह चौक स्थित कार्यालय परिसर में की बैठक
Sonepur, Saran | Apr 20, 2024 सोनपुर गजग्राह चौक स्थित सोनपुर विधायक कार्यालय परिसर में लोकसभा चुनाव के राजद महागठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के पक्ष में मतदान करने के लिए एवं अधिक से अधिक लोगों से मिलकर वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए पार्टी के पदाधिकारी कर कार्यकर्ताओ के साथ सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने बैठक शनिवार को की।