शाहनगर: थाना प्रभारी शाहनगर ने CEIR पोर्टल से 8 लोगों को लौटाए गुम मोबाइल, करीब 3 महीने में 37 मोबाइल सौंपे
थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव द्वारा CEIR पोर्टल की मदद से गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाने का अभियान लगातार जारी है। आज बुध दोपहर करीब 12 बजे थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 8 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल वापस सौंपे गए।बताया गया कि पिछले 3 महीनों में कुल 37 मोबाइल फोन ट्रेस कर संबंधित लोगों को सुपुर्द किए गए हैं।