रोहतक: चमेली मार्केट में फोन-पे पर पेमेंट के बहाने तीन महिलाओं ने दुकानदार से ₹3500 की ठगी की, दुकानदार ने लगाई न्याय की गुहार
Rohtak, Rohtak | Sep 23, 2025 चमेली मार्केट से महेश नाम की दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी कपड़ों की दुकान है। जिस पर 3 महिलाओं ने सूट लिए और ₹3500 फोन पर पर करने की बात कही। महेश ने साथ वाले दुकानदार के स्कैनर पर ₹3500 डालने के लिए कहा तो महिलाओं में कहा कि पैसे भेज दिए हैं। इसके बाद महिलाएं वहां से चली गई और महेश ने दुकानदार से पूछा तो दुकानदार ने बताया कि पैसे नहीं आए हैं।