आनंदपुर: आनंदपुर-पारलीपोस में शंकराचार्य जी ने मंत्रोच्चार और गंगा जल से कराया सनातन धर्म में वापसी
आनंदपुर - पारलीपोस स्थित विश्व कल्याण आश्रम में गुरुवार को एक बजे परम पूज्य शारदा पीठाधिश्वर महराज जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में स्वधर्म वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया