घुमारवीं: उपमंडल घुमारवीं की हटवाड़ पंचायत के खुबण गांव निवासी निक्का राम शर्मा ने एक लाख रुपये का अंशदान किया
उपमंडल घुमारवीं की हटवाड़ पंचायत के खुबण गांव निवासी निक्का राम शर्मा ने अपनी नेक कमाई में से एक लाख रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। उन्होंने यह राशि घुमारवीं में मंत्री राजेश धर्माणी को चैक के माध्यम से सौंपी। मंत्री धर्माणी ने इस पुनीत कार्य के लिए निक्का राम शर्मा का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।