रानीखेत: एसएसबी सीमांत मुख्यालय रानीखेत में हिन्दी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ, हिन्दी के अधिक प्रयोग का आह्वान
सशस्त्र सीमा बल के रानीखेत स्थित सीमांत मुख्यालय में रविवार को हिन्दी दिवस व पखवाड़ा का औपचारिक उद्घाटन किया गया। एसएसबी सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक अमित कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि 14 सितंबर हिंदी भाषा के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिन्दी को भारत संघ की राजभाषा के रूप में अंगीकार किया।