भीनमाल: भीनमाल में बेसहारा पशुओं को पकड़कर 40 बछड़ों को गौशाला भेजा गया, एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
Bhinmal, Jalor | Sep 26, 2025 भीनमाल की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उपखंड अधिकारी मोहित कसानिया कें निर्देश पर कार्रवाई की गई है।एसआई संजय जोशी ने शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे जानकारी दी।