औरैया: उधारी के पैसे न देने पर युवक को तालिबानी सजा, दुकानदार ने 7000 रुपये की खातिर बांधकर बिजली के तार से पीटा
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तेश्वर तकिया पाल कालोनी निवासी एक दुकानदार जो कि ब्लाक गेट के सामने साइकिल/बाइक मरम्मत की दुकान किये है। दुकानदार ने अपने ही कर्मचारी को अपने घर के बाहर गली में मारपीट कर लाल कर दिया। किसी तरह से पीड़ित ने अपने आपको बचाया। पीड़ित युवक ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक को इलाज एवं मेड