ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दो बाइक सवार हुए घायल घायलों में एक की हालत गंभीर, दोनों को किया जिला चिकित्सालय रेफर#
Ambah, Morena | Nov 20, 2024 गुलाबपुरा उसेद घाट रोड पर जय अंबे गार्डन के पास कुलदीप पुत्र गंगा सिंह 19 वर्ष और सूरज पुत्र अमर सिंह 24 वर्ष दोनों एक ही बाइक से उसेद घाट रोड पर किसी काम से जा रहे थे दूसरी साइड से लापरवाही से रेत का ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहा था जिसकी टक्कर से द दोनों बाइक सवार घायल अवस्था में चोटिल होकर जमीन पर गिर पड़े वहां पर मौजूद निवासियों और राजगीरों ने उनके परिवार वालों को सूचना कर घटनास्थल पर बुलाया और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए अंबाह सिविल अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक चिकित्सा के दौरान दोनों की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया