गोगामेड़ी के राजकीय आत्मनिर्भर श्री गोगाजी मंदिर में नववर्ष पंचदिवसीय मेला–2026 के तहत बुधवार सुबह 6 बजे से राजस्थान सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा। विशेष सजावट, रात्रि लाइटिंग व सर्दी से बचाव हेतु टेंट लगाए गए। गोरखनाथ व गोगाजी मंदिर में कतारबद्ध दर्शन हुए। देवस्थान विभाग व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहा है ।