सिमडेगा जिले के सलडेगा दीपा टोली में रविवार शाम 4 बजे क्रिसमस के अवसर पर भाजपा नेता सत्यनारायण प्रसाद की ओर से जरूरतमंदों के बीच कपड़ा वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को गर्म कपड़े दिए गए। सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, सेवा और भाईचारे का संदेश देता है। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।