चम्पावत: स्वामी प्रेम सुगन्ध महाराज के विरुद्ध सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना का खंडन, हरीश शर्मा नरेंद्र उत्तराखंडी ने मांगी माफी
हरीश शर्मा उर्फ नरेन्द्र उत्तराखण्डी द्वारा स्वामी प्रेम सुगन्ध महाराज की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफार्म, व्हॉटसअप तथा इंस्टाग्राम आदि पर आवेदकगणो के परिजनों की हत्या एवं महिलाओं से बलात्कार करने तथा भूमि घोटाला किये जाने के सम्बन्धी भ्रामक व झूठे आरोप लगाये गये थे। शर्मा ने पुलिस को माफीनामा दिया तथा अपने आरोपों के लिए माफी मांगी।