टिब्बी: सिलवाला खुर्द की छात्रा का राष्ट्रीय स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ
राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक बसंत सिंह मान ने बताया कि मध्यप्रदेश के नरसिंह पुर मे आयोजित होने वाली 69 वी विद्यालयी राष्ट्रीय वॉलीबाल 19 छात्र - छात्रा प्रतियोगिता के लिए सिलवाला खुर्द की छात्रा मनजोत कौर का चयन हुआ है। इसके लिए छात्रा नागौर के पांचला सिद्धा मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।वह राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी ।