लहरपुर: लहरपुर नगर क्षेत्र में प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, गरीबों की दुकाने हटाई गई, दुकानदारों की आँखों में आंसू
शुक्रवार को उप जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी, कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी में प्रशासन के द्वारा नगर के गेट से बिसवां मार्ग पर रखी दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तोड़कर हटाया, गेट पर रखी चाय कॉफी, पान मसाला की दुकानों पर बुलडोजर पर चला, नहर बाजार जाने वाले मार्ग पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सामने रखी कई दुकानों को तोड़कर ध्यस्त किया गया।