तारापुर: बड़ी दुर्गा स्थान, तारापुर में महाकाल रात्रि पर देवी की संध्या आरती, जयकारों से गुंजा पंडाल
Tarapur, Munger | Sep 29, 2025 सर्दियां नवरात्र के सातवें दिन बड़ी दुर्गा स्थान तारापुर पंडाल में महाकाल रात्रि देवी की संध्या आरती का आयोजन किया गया. जिसमें महिला भक्तों ने मां कालरात्रि की आराधना की और महाकाल रात्रि माता के जयकारे लगाए. सोमवार की संध्या 6:00 बजे आरती में बड़ी संख्याओं में महिलाएं युवतियाँ और श्रद्धालु शामिल हुए.