सबलगढ़: अग्रवाल समाज विकास समिति सबलगढ़ द्वारा 416वां निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
सबलगढ़ में आज बुधवार को सुबह 10 बजे अग्रवाल समाज विकास समिति सबलगढ़ द्वारा 416वां निशुल्क चिकित्सा सहायता शिविर का आयोजन श्री राम मंदिर मे किया गया जिसमे 142 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया आज के शिविर में पूर्व BMO डॉ. एम पी गुप्ता जी उपस्थित रहे समिति द्वारा सभी मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गयी।