महेशपुर: महेशपुर बिरकिट्टी गांव में बेन्डेट क्रेट सांप निकलने से हड़कंप
महेशपुर प्रखंड के बिरकिट्टी गांव निवासी हानीफ अंसारी के आवास में शौचालय में एक जहरीला बैंडेड क्रेट सांप को घर के सदस्य ने एक कोने में बैठा देख कर अफरा- तफरी मच गई. वही हानिफ़ अंसारी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम के अशराफुल शेख उक्त गांव पहुँचकर जहरीली सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित घने जंगल में छोड़ दिया गया।