खरगौन: ऊन महालक्ष्मी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव, 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी
खरगोन के ऊन महालक्ष्मी धाम में लगातार 16वें साल में गोपाष्टमी पर अन्नकूट महोत्सव के साथ भंडारा हुआ। बुधवार को सुबह गायत्री मंदिर से 300 कन्याओं की बैंडबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। महालक्ष्मी मंदिर पहुंची जहां कन्याभोज हुआ। तीन दिवसीय महोत्सव में सुबह मंदिर परिसर में 21 कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को पूर्णाहुति हुई। इसमें 35 जोडे शामिल हुवे।