पाली: ऐरावनी निवासी ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Pali, Lalitpur | Nov 15, 2025 ऐरावनी निवासी ग्रामीणों ने गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद कराए जाने की मांग को लेकर पाली तहसील परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।उन्होंने बताया कि उनके गांव में अवैध शराब की बिक्री होने की वजह से गांव का माहौल काफी खराब है। साथ ही कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए शराब की बिक्री बंद कराने की मांग की।