माधौगढ़: रमानीपुर गांव में रास्ता दलदल में तब्दील, लोग परेशान, स्कूली बच्चों को हो रही कठिनाई, शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रमानीपुर गांव के लोग इस समय बदहाल स्थिति में जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव का मुख्य मार्ग लंबे समय से जलभराव और गंदगी से पट गया है। पानी की निकासी न होने के कारण पूरे रास्ते पर गंदा पानी फैला हुआ है,जिससे ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।दिन बुधवार समय 4 बजे देखा गया कि रास्ता दलदल बन चुके है।