अर्की: अर्की पुलिस ने घणाघुघाट में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के घर से बरामद की 15 पेटी देसी शराब, मामला दर्ज आगामी जांच शुरू.
Arki, Solan | Apr 13, 2024 अर्की पुलिस ने घणाघुघाट में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के घर से 15 पेटी देशी शराब बरामद की है। जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से शुक्रवार दोपहर मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह पूरी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस को खबर मिली कि घणाघुघाट में दीनानाथ के घर पर देसी शराब की खरीद फरोख्त हो रही है।