बानो: लचड़ागढ जीईएल चर्च में मनाया गया रविवार दिवस, बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग थे मौजूद
Bano, Simdega | Sep 28, 2025 लचड़ागढ जीईएल चर्च में रविवार को युवा रविवार दिवस मनाया गया,इस दौरान गोस्सनर कलिसिया में युवा रविवार युवाओं के द्वारा गिरजा अराधना का संचालन कर मनाया गया, रविवार दिवस का संचालन दीपक कंडुलना,संदीप समद, धन्यवाद प्रार्थना ऊषा बुढ तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रचारक इलियास सुरीन के द्वारा किया गया,इस दौरान रसिकन कंडुलना,समीर कुजूर,जिदन सुरीन सहित काफी संख्या में थे।