घाटशिला: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एसडीओ ऑफिस घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आगामी उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोमवार की दोपहर 12 बजे अनुमंडल कार्यालय घाटशिला पहुंचे। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में विधानसभा क्षेत्र के तमाम बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थाना प्रभारियों के संग लगभग दो घंटे चली बैठक में उपचुनाव के प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ एवं पर्यवेक्षक के साथ बैठक की।