घाटोल: विधान सभा क्षेत्र घाटोल में किसानों ने यूरिया खाद की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया
शुक्रवार सुबह 11बजे उपखंड कार्यालय घाटोल में भील प्रदेश किसान मोर्चा के बैनर तले घाटोल विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। जिनकी मांगे खाद उपलब्ध कराने तथा सभी डिस्टीब्यूटर एवं रीटेलर इस सीजन में कितना खाद लाए हैं जिसका पूरा विवरण, किसानों को 8घंटे दिन में बिजली उपलब्ध कराने आदि मांगे पुरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।