शामगढ़–गरोठ के बीच गरोठ–उज्जैन फोरलेन पर आज सुबह हुई घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया है। NHAI द्वारा सड़क पर बने अवैध कट बंद किए जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों की मांग है कि गरोठ से उज्जैन तक सभी अवैध कट हटाए जाएं ताकि टोल टैक्स देने वाले यात्रियों को सुरक्षित सफर मिल सके।