मुज़फ्फरनगर: 48 घंटे में बड़ा खुलासा, पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट में शामिल बदमाश को दबोचा, महंगे शौक के लिए वारदात करते थे
पुलिस लाइन में SSP संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पकड़े गए लुटेरे मेहताब उर्फ कल्लू ने 14 सितंबर को अपने 2 साथियों के साथ मिलकर सर्राफा व्यापारी से आभूषण और नगदी की लूट में शामिल था।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए सोने-चाँदी के आभूषण और अवैध शस्त्र बरामद किया है।एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर ही इस बड़ी वारदात का खुलासा किया।