रामगढ़: जालवे विद्यालय परिसर में खेरवाड सांवता एभेन बैसी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
Ramgarh, Dumka | Sep 17, 2025 रामगढ़/ उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलवे विद्यालय परिसर में बुधवार 2:00 पीएम को शिवलाल मुर्मू की अध्यक्षता में खरवार शांत एवं बेसिक की बैठक बुलाई गई बैठक में आदिवासी समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया गया साथ ही पर्व त्यौहार पूजा पाठ संस्कृति के बारे में विस्तार से चर्चा हुआ साथ ही बच्चों को शराब से दूर रखना नियमित स्कूल भेजने समेत कई बातों की चर्चा किया गया