लापुंग: तमोली टोला के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत होगी
Lapung, Ranchi | Oct 30, 2025 प्रखंड के ककरिया कनकी नदी के समीप स्थित तमोली टोला का मुक्तिधाम वर्षों से बदहाल स्थिति में था। युवाओं ने इसकी सूरत बदलने का बीड़ा उठाया है। समाजसेवी सूरज देवघरिया और उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में युवाओं ने अपने समाज के बुजुर्गों के मार्गदर्शन में मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत की है।इस कार्य में युवाओं ने स्वयं आर्थिक योगदान भी दिया है।मुक्तिधाम