पीसांगन: पीसांगन पुलिस ने ट्रेलर चालक की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया
पीसांगन थाना अधिकारी ने ट्रेलर चालक की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवराज व रोहित, सत्य प्रकाश को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस डिमांड पर भेज दिया। आरोपियों द्वारा मकरेड़ा चौराहे पर ट्रेलर चालक से मारपीट की। चालक की 23 मई को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।