बिस्फी: बिस्फी थाना के लालपुर गांव में अज्ञात स्कार्पियो की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की मौत
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बिस्फी थाना के लालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय दीपक सहनी को मंगलवार कि शाम करीब छ बजे अज्ञात स्कार्पियों ने ठोकर मार दिया। जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गया। ठोकर मार कर स्कार्पियों चालक फरार हो गया। घटना को लेकर गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना कि सूचना पर बिस्फी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामल