कांकेर: कांकेर के ग्राम आतुरगांव में तेज रफ्तार का कहर, विद्युत विभाग और बाइक में हुई जोरदार भिड़त
Kanker, Kanker | Oct 20, 2025 *तेज रफ्तार का देखा गया कहर जहा आज दिनांक 20 अक्टूबर दिन सोमवार शाम 5 बजे कांकेर के ग्राम आतुरगांव में विद्युत विभाग के ट्रक और बाइक में हुई जोरदार भिड़त जिसमें दो बाईक सवार हुए गंभीर रूप से घायल तो वही ट्रक चालक मौके से हुआ फरार जहा ग्रामीणों के मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया जहा उनका इलाज जारी है वहीं कांकेर कोतवाली पुलिस ने।