कोरबा: कोरबा में एसीसी की कैंप की ड्रिल प्रतियोगिता में कैडेटों ने किया शानदार प्रदर्शन
Korba, Korba | Dec 23, 2025 वन सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर कोरबा में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन मंगलवार की सुबह दस बजे ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एसडी, एस डब्ल्यू, जे डब्ल्यू के 02- 02 एवं जेडी के 06 प्लाटून बनाए गए जिसमें 400 कैडेटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।