आदित्यपुर गम्हरिया: रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, प्लांट-5 में प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच 2025 के बोनस समझौते पर सहमति बनी
सोमवार 22 सितंबर शाम 5:00 बजे के आसपास मेरी जानकारी के अनुसार बताया गया है 18.10% बोनस पर सहमति बनी है जिसे प्रबंधन और कर्मचारियों दोनों ने स्वागतयोग्य कदम बताया। यह समझौता आपसी सहयोग और सामूहिक विकास की भावना को और भी मजबूत करेगा। पता क्या है की दुर्गा पूजा के पहले दिन बोनस पर समझौता कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए भी सही समय पर लाया गया फैसला है।