सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में पॉक्सो एक्ट के दोषी को कोर्ट ने 10 साल की जेल और ₹35 हजार का जुर्माना लगाया
सुल्तानपुर बुधवार शाम 4 बजे पॉक्सो एक्ट के एक मामले में सुल्तानपुर की एक अदालत ने अभियुक्त सद्दाम अली को 10 साल के कठोर कारावास और 35,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह फैसला 'ऑपरेशन कनविक्शन' अभियान के तहत पुलिस की प्रभावी पैरवी के बाद आया है।अपर सत्र न्यायाधीश-12 (ASJ-12) की अदालत ने थाना करौंदीकला में दर्ज मु0अ0सं0 146/2022 के तहत यह सजा सुनाई। अभिय