सहारनपुर: पठेड़ चौकी पर पुलिसकर्मियों का पैसे लेते वीडियो वायरल, चौकी प्रभारी और सिपाही को सस्पेंड किया गया: एसपीसिटी
सहारनपुर में पठेड़ चौकी से जुड़ा पुलिस कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो में चौकी प्रभारी व सिपाही को खनन वाहनों को निकालने के लिए कथित तौर पर पैसे लेते देखा गया। मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया, जबकि प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है।