हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत कटैया सेक्टर–1 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 का भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच गया है, जिससे केंद्र में संचालित पठन–पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। भवन की दीवारों और छत में जगह–जगह दरारें पड़ गई हैं, वहीं खिड़की–दरवाजे टूटे होने के कारण बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।