जबलपुर: जी एस कॉलेज में सांप निकलने से हड़कंप, चीप के नीचे मिला आठ फीट लंबा सांप
गढ़ा थानांतर्गत मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने बिड़ला धर्म शाला के पास रहने वाले केशव सोनी ने दोपहर बारह बजे घर के परिसर में लगी चीप के नीचे एक आठ फीट लंबे सांप को घुसते हुए देखा तो तत्काल सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया