सौसर: सौसर में महिला किसान की व्यथा पर विधायक विजय चौरे ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से भावुक अपील की
सौसर में महिला किसान की व्यथा पर बोले विधायक विजय चौरे, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से की भावुक अपील आज सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सौसर में ग्रामीणों और महिला किसानों ने विधायक विजय चौरे से मुलाकात कर अपनी समस्याएँ साझा कीं।बातचीत के दौरान एक महिला किसान ने खेती-बाड़ी में हो रही परेशानियों और आर्थिक संकट की व्यथा सुनाई। इस पर भावुक प्रतिक्रिया देते हुए सौसर