रामपुर मनिहारन: नानौता के मोहल्ला शेखजादगान में गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, डायल 112 पुलिस के साहसिक कदम से बची लोगों की जान
नानौता कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में गैस सिलेंडर से अचानक गैस लीकेज होने लगा और देखते ही देखते सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच सूचना पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए आग पर काबू पाने में जुट गई।