सोनाहातु: दिगसिर गांव में श्मशान शेड निर्माण के लिए किया गया शिलान्यास
रांची सांसद के सांसद निधि से सोनाहातू प्रखंड अंतर्गत गलऊ पंचायत के सोनाहातू- जामुदाग रोड पर अवस्थित दिरसिर गांव में श्मशान शेड का निर्माण होना है। आज मंगलवार को शाम 5.30 बजे उपरोक्त निर्माण कार्य का सांसद संजय सेठ ने शिलान्यास किया। इस दौरान भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, मंडल अध्यक्ष खगेश महतो, दिलेश्वर कोईरी, पंचायत समिति सदस्य रुप कुमार साहू,