धौरहरा: माधव पुरवा गांव के बंदी की मौत के बाद धौरहरा क्षेत्राधिकारी के समझाने-बुझाने पर परिजनों ने किया शव का अंतिम संस्कार
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के माधौपुरवा गांव में मृतक सुरेश का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर करीब तीन बजे क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर के समझाने-बुझाने के बाद संपन्न हुआ। बीते शुक्रवार सुरेश ने जिला कारागार के शौचालय में फांसी लगाकर की थी आत्महत्या।वहीं मृतक के परिजनों ने धौरहरा कोतवाली पुलिस पर उत्पीड़न का लगाया आरोप।