उमरेठ: महावीर मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, गुंबद व फर्श को हुआ नुकसान
उमरेठ के महावीर मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है। तेज आवाज और कडक के साथ उमरेठ के महावीर मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरी। बिजली गिरने से मंदिर के गुंबद, फर्श और टाईल्स को नुकसान पहंुचा है। सीमेंट शीट को भी नुकसान पहंुचने की खबर है। सोमवार को छह बजे बारिश रुकने के बाद मंदिर समिति से जुडे लोग पहंुचे और नुकसान का आंकलन किया।