मंदसौर: गरबे में अमर्यादित वस्त्रों व फिल्मी गानों पर गरबा नहीं, BPL चौराहा पर महिलाओं ने पोस्टर लेकर फैलाई जागरूकता
मंदसौर बीपीएल चौराहा पर तीन महिलाओं ने हाथों में पोस्टर लेकर अपील की है कि गरबा नृत्य मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है जागरूकता फैलाई गई है इसको लेकर नगर की जनता ने भी इसका समर्थन दिया है एवं अपील की जा रही है की पूरी तरह से धार्मिक गीतों पर ही गरबे होना चाहिए और मां की आराधना होनी चाहिए,