तरबगंज: तरबगंज के डुमरियाडीह मार्ग पर सिंगहा चंदा के पास कार और दो बाइकों की भिड़ंत में किशोर की मौत, 4 घायल, तीन लखनऊ रेफर
तरबगंज क्षेत्र के डुमरियाडीह मार्ग पर शुक्रवार शाम लगभग 4बजे सिंगहाचंदा के पास डुमरियाडीह की ओर से आ रही कार की सामने से आ रहीं दो बाइकों से आमने सामने भिड़ंत हो गयी जिसमें बाइक सवार नीरज निवासी बैदोलिया थाना छावनी जिला बस्ती की मौत हो गयी जबकि माँ रोलीमिश्रा सहित स्थानीय थानाक्षेत्र के गिरधरपुर निवासी शिवेंद्रमिश्र व उनकी भाभी पूजा तथा कृष्णकुमार घायल हो गए