बदायूं: चंदोई गांव में झगड़े का बीच-बचाव करने पर पांच लोगों ने एक व्यक्ति को फरसा मारकर किया घायल
Budaun, Budaun | Nov 20, 2025 बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के चंदोई गांव में झगड़े का बीज बचाव करने पर पांच लोगों ने 42 वर्षीय आकिल पुत्र सगीर खां के फरसा मारकर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने घायल आकिल का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।